नाचन विधायक विनोद कुमार ने धनोटू में ट्रक ऑपरेटर यूनियन व परिवहन सहकारी सभा समिति भवन की प्रथम मंजिल का किया शिलान्यास - Smachar

Header Ads

Breaking News

नाचन विधायक विनोद कुमार ने धनोटू में ट्रक ऑपरेटर यूनियन व परिवहन सहकारी सभा समिति भवन की प्रथम मंजिल का किया शिलान्यास

 नाचन विधायक विनोद कुमार ने धनोटू में ट्रक ऑपरेटर यूनियन व परिवहन सहकारी सभा समिति भवन की प्रथम मंजिल का किया शिलान्यास


मंडी : अजय सूर्या /

नाचन उपमंडल के विधायक विनोद कुमार ने वीरवार दोपहर 3 बजे धनोटू में “दि मंडी सुकेत ट्रक ऑपरेटर यूनियन धनोटू” एवं “दि मंडी सुकेत परिवहन सहकारी सभा समिति” के भवन की प्रथम मंजिल के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। नए निर्माण से क्षेत्र के परिवहन व्यवसाय, ट्रक ऑपरेटरों तथा सहकारी गतिविधियों को नई सुविधा मिलेगी।


शिलान्यास समारोह में भारतीय जनता पार्टी महादेव मंडल अध्यक्ष संदीप सैन, दि मंडी सुकेत परिवहन सहकारी सभा समिति के प्रधान सरबजीत सिंह, दि मंडी सुकेत ट्रक ऑपरेटर यूनियन धनोटू के प्रधान करतार सिंह, पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा महादेव मंडल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान समिति पदाधिकारियों ने विधायक विनोद कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम मंजिल बनने से कार्यालय संचालन, मीटिंग हॉल और अन्य सुविधाओं के लिए बेहतर व्यवस्था तैयार होगी, जिससे यूनियन एवं परिवहन सहकारी सभा समिति को मजबूत आधार मिलेगा।


समारोह में उपस्थित स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को क्षेत्र के परिवहन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया और विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं