सहकारिता दिवस भरमाड़ में सम्पन्न, विभिन्न सहकारी संगठनों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - Smachar

Header Ads

Breaking News

सहकारिता दिवस भरमाड़ में सम्पन्न, विभिन्न सहकारी संगठनों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 सहकारिता दिवस भरमाड़ में सम्पन्न, विभिन्न सहकारी संगठनों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र के तहत सहकार भारती द्वारा आज भरमाड़ में सहकारिता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष  सुधीर शर्मा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने सहकारिता आंदोलन की सामाजिक-आर्थिक प्रासंगिकता तथा ग्रामीण विकास में सहकारी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।


विभाग संगठन प्रमुख  आशीष शर्मा  ने सहकार भारती की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और सहकार आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए संगठन के निरंतर प्रयासों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

सहकारी निरीक्षक, इन्दौरा ने सहकारी समितियों के संचालन, सरकारी प्रावधानों और सहकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी।


जिला महिला प्रमुख रीता पठानिया  ने सेल्फ हेल्प ग्रुप (एस एच ) की रचना, उपयोगिता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में उनकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए।


कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रवीण , सहकारी कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष  रणवीर , तथा ब्लॉक फतेहपुर अध्यक्ष  सुशील  ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई।

इसके अतिरिक्त, लगभग 32 सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


कार्यक्रम का संचालन सहकार भारती के जिला महामंत्री श्री रवि कटोच जी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं