पंजाब का एक युवक तबी मोड़ पर 27.39 ग्राम चिट्टे के साथ चढ़ा पुलिस की टीम के हत्थे
पंजाब का एक युवक तबी मोड़ पर 27.39 ग्राम चिट्टे के साथ चढ़ा पुलिस की टीम के हत्थे,.
मामला हुआ दर्ज
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पंचायत की तहसील दसुआ के गाँव चौटाला का एक युवक इंदौरा के तबी मोड़ पर 27.39 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस की स्पेशल टीम के हाथ लगा है,
जिस पर टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इसी विषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शुक्रवार सुबह आठ बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम इंदौरा बैरियर चौक पर थी जिस दोरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने तबी मोड़ पर पंजाब नंबर की स्कूटी को रोककर तलाशी ली जिस पर टीम को 27.39 ग्राम चिट्टा मिला.
जिस पर टीम ने स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाही शुरू कर दी है.
पकड़े गए युवक की पहचान दीपक पुत्र गुरमीत राम निबासी चौटाला, तहसील दसुआ, जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है.


कोई टिप्पणी नहीं