हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इंटर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आज ऐतिहासिक चौगान में आगाज हो गया है।
हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इंटर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आज ऐतिहासिक चौगान में आगाज हो गया है।
प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेजबान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मदन गुलेरिया ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की। डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आई 16 टीमों के 320 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। इस मौके पर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि जिला चम्बा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता केवल इस बात की है कि उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाए। सुविधाओं के अभाव के बावजूद जिले युवा अपनी प्रतिभा और कठिन परिश्रम के दम राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और अपने जिले का नाम चमका चुके हैं। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू हैं। हार से निराश न हों, बल्कि और अधिक परिश्रम करें ताकि सफ़लता आपके कदम चूमे। कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विधायक ने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव सूरी, एचपीसीए की ओर से मनुज शर्मा, पीटीए अध्यक्ष जसवंत ठाकुर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं