व्यवस्था परिवर्तन सरकार का नूरपुर में एक उदाहरण जनहित में कितना लाभदायक - Smachar

Header Ads

Breaking News

व्यवस्था परिवर्तन सरकार का नूरपुर में एक उदाहरण जनहित में कितना लाभदायक

 व्यवस्था परिवर्तन सरकार का नूरपुर में एक उदाहरण जनहित में कितना लाभदायक


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद नूरपुर में सड़कों की और पेयजल व्यवस्था की पाइपों की हालत खराब सड़कों पर सरे आम पानी का रिसाब होना व 5 साल तक नूरपुर नगर परिषद प्रशासन ने न तो ख्याल किया और नहीं संबंधित विभाग ने l कुछ बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि पुराने एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के पास वाली सड़क पर पानी का रिसाब सड़क पर होना विभाग की पेयजल व्यवस्था की पाइप में लीकेज है या फिर नगर परिषद की किसी गली के नाली का पानी बंद है l रोजाना इतना पानी सड़क पर होता है यहां किसी भी दुर्घटना की संभावना है उधर जहां सड़क पर पानी का रिसाब होता है वहां पर एक गाड़ी का दिन मे खड़ा होना भी यातायात की सुविधा को बाधित करता है जिस कारण दो पहिया वाले बाहनो और पैदल चलने वाले आदमियों को बड़ी सावधानी के साथ सड़क पर चलना पड़ता हैl व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में नगर प्रशासन कितना जनहितेषी है इसका उदाहरण उदाहरण यहां पर काफ़ी समय से देखने को रोजाना मिल जाता है l इतना नहीं बीजेपी सरकार में भी इस एरिया की सड़क की काफी जर्जर हालत थी और व्यवस्था परिवर्तन सरकार के 3 साल पूरे होने को हैं लेकिन नगर प्रशासन का टस से मस नहीं आखिरकार क्यों ऐसे अनेको प्रश्न जनता के जुबान पर चर्चित हैं l बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि सड़कों पर पानी के रिसाब के कारण सड़कों की हालत का खराब होना सबसे बड़ा कारण है l

कोई टिप्पणी नहीं