इंस्टाग्राम रील्स पर रोक लगाए हिमाचल सरकार : एन.के. पंडित - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंस्टाग्राम रील्स पर रोक लगाए हिमाचल सरकार : एन.के. पंडित

 इंस्टाग्राम रील्स पर रोक लगाए हिमाचल सरकार : एन.के. पंडित


 नेरचौक : अजय सूर्या /

मंडी सदर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन.के. पंडित ने आज मीडिया से बातचीत में हिमाचल सरकार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। पंडित का कहना है कि इंस्टाग्राम रील्स युवाओं और महिलाओं को “गुमराह” कर रही हैं और इन्हीं के कारण युवा रोजगार और जिम्मेदारियों से भटक रहे हैं।


एन.के. पंडित ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदेश स्तर पर रोक लगाकर राज्य के युवाओं को इस निर्भरता से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं की इंस्टाग्राम पर बढ़ती सक्रियता समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उनमें रोजगार के प्रति गंभीरता कम हो रही है।


उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया का असर सकारात्मक नहीं है और बड़ी संख्या में युवा रील बनाना ही रोजगार समझने लगे हैं। पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर भी आपत्ति दर्ज की जिसमें बिहार चुनाव के दौरान इंस्टाग्राम रील्स को रोजगार से जोड़कर कहा गया था। पंडित के अनुसार ऐसे बयान युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।


पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि यदि केंद्र सरकार गलत नीतियां लाती है तो राज्य के मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आता है कि वह उन्हें लागू करें या न करें। इसलिए हिमाचल सरकार को इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुरंत बैन लगाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।


पंडित ने कहा कि “आज का हर वर्ग सोशल मीडिया की दुनिया में खो चुका है, ऐसे में इन प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाकर ही करोड़ों लोगों का भला किया जा सकता है।”

कोई टिप्पणी नहीं