अपने पर भारत के अंतर्गत आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

अपने पर भारत के अंतर्गत आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

  अपने पर भारत के अंतर्गत आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर वर्तमान समय में भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है और आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं l इसके माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकें। इसी दिशा में समग्र शिक्षा अभियान हिमाचल प्रदेश की ओर से नूरपुर खंड के अंतर्गत आते विद्यालयों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट प्रोजेक्ट आधारित कार्यशाला का आयोजन दिनांक 17 नवंबर से 18 नवंबर तक पी एम  बख्शी टेक चंद राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में किया गया l जिसमें मुख्य रूप से रिसोर्स समन्वयक राजू यादव और मनीषा जी ने उपस्थित शिक्षकों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर अवगत करवाया और साथ ही उद्यमिता के विषय को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने शिक्षकों से सामाजिक एवं सांस्कृतिक उद्यमिता से सबंधित अनुभव भी सांझा किए। इसके साथ ही अगले सत्र के दौरान इन्हें विद्यालयों में क्रियान्वित करने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अधिकारियों सहित नूरपुर खंड के पचास से अधिक शिक्षकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला संपन्न होने पर राजू यादव जी ने समग्र शिक्षा की ओर से सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं