रोटरी क्लब मनाली ने लगाया मेमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर कैम्प
रोटरी क्लब मनाली ने लगाया मेमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर कैम्प
बीएमओ डा. कर्ण पहुंचे मुख्य अतिथि, की रोटरी क्लब की सराहना
मनाली : ओम बौद्ध /
रोटरी क्लब मनाली ने मनाली में मेमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर कैम्प आयोजित किया।
बीएमओ नग्गर डाक्टर कर्ण ने कैंप का विधिवत शुभारंभ किया। डा. कर्ण ने कैंप आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब मनाली का आभार जताया। महिला आयोग हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा विद्या नेगी ने भी रोटरी क्लब के कार्य की सराहना की। कैंसर जैसी बीमारी को हरा चुकी पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी इंद्रा शर्मा व कमला बौद्ध ने ने महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूक किया। रोटरी क्लब मनाली की अध्यक्ष अमिता ठाकुर ने बताया कि रोटरी जिला 3070 द्वारा प्रदेश में मेमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 11 रोटरी क्लब मिलजुलकर इस कैंप का आयोजन कर रहे है। मनाली में यह कैम्प 15 नवंबर को आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए आयोजित इस कैम्पों में ब्रैस्ट कैंसर और सरवाईकल कैंसर की जांच की गई। एक विशेष वाहन में मेमोग्राफी की पूरी लैब है। उन्होंने बताया कि रोटरी जिला 3070 के गवर्नर रोहित ओवराय और प्रोजेक्ट चैयरमेन डॉ एसपीएस ग्रोवर के प्रयास से यह मेगा प्रोजेक्ट हिमाचल में पहली बार लगाए जा रहे है। सचिव मीनाक्षी केस्टलिनो ने बताया कि लोक निर्माण विभाग परिसर में 65 मैमोग्राफी परीक्षण और 25 सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई। इस दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गई। उन्होंने कैंप आयोजित करने में सहयोग करने के लिए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आकाश सूद का आभार जताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मनाली के सभी सदस्य मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं