नेरचौक में पागल कुत्ते का आतंक, आठ लोग हुए घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

नेरचौक में पागल कुत्ते का आतंक, आठ लोग हुए घायल

 नेरचौक में पागल कुत्ते का आतंक, आठ लोग हुए घायल


नेरचौक : अजय सूर्या /

नगर परिषद नेरचौक क्षेत्र में रविवार सुबह डडोर के पास एक पागल कुत्ते ने अलग-अलग स्थानों पर लोगों पर हमला कर आठ लोगों को घायल कर दिया। अचानक हुए इन लगातार हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एंटी-रेबीज टीके लगाए गए। कुत्ते द्वारा काटे गए लोगों में पूर्ण चंद (कसारला),नीलमणि (बाली चोकी),दिनेश सिंह (बिहार),बसंत सिंह (नेरचौक),शमी अंसारी (बिहार),लाले राम (बाली चोकी),लाली प्रसाद (बेहना),टेक चंद पटरीघाट शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते की घेराबंदी की, जिसके बाद नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची।नगर परिषद नेरचौक के सफाई पर्यवेक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि लोगों द्वारा शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवारा कुत्तों की पकड़ व प्रबंधन को और मजबूत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं