सरदार अवतार सिँह बने धीमान कल्याण महासभा के प्रदेशध्यक्ष - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरदार अवतार सिँह बने धीमान कल्याण महासभा के प्रदेशध्यक्ष

 सरदार अवतार सिँह बने धीमान कल्याण महासभा के प्रदेशध्यक्ष 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में हिमाचल प्रदेश धीमान कल्याण महासभा की अहम् बैठक आयोजित की जिसमे मुख्यातिथि के रूप में धीमान संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी धीमान उपस्थित हुये वही पूर्व विधायक मनोहर धीमान मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस बैठक में सरदार अवतार सिँह को धीमान कल्याण महासभा हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया इस मोके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार अवतार सिँह ने सभी का आभार व्यक्त किया व इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाने का वायदा किया उन्होंने कहा की उनकी पहली प्राथमिकता सारे धीमान परिवार को एकजुट करना है और धीमान कल्याण बोर्ड का गठन करना है वही इस मोके पर धीमान संघर्ष कमेटी सदस्य आर के धीमान जिला अध्यक्ष कांगड़ा बृजेश धीमान, सुरिंदर धीमान व जिला कांगड़ा के भिन्न भिन्न क्षेत्रो से आये धीमान परिवार उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं