स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस लोकतंत्र की आधारशिला : नेरचौक प्रेस क्लब - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस लोकतंत्र की आधारशिला : नेरचौक प्रेस क्लब

 स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस लोकतंत्र की आधारशिला : नेरचौक प्रेस क्लब


नेरचौक : अजय सूर्या /

 राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नेरचौक प्रेस क्लब द्वारा एक सरल व सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान हरीश कुमार ने की। इस अवसर पर एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया और राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथियों ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस की अहमियत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रेस न सिर्फ शासन एवं प्रशासन की नीतियों और विकासात्मक कार्यों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम है, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती में उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मौजूदा समय को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने पत्रकारों से सजगता, सतर्कता और नैतिकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।


प्रेस क्लब के प्रधान हरीश कुमार ने भी प्रदेशवासियों और सभी पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष, संतुलित और नैतिक पत्रकारिता ही आम जनता के विश्वास को बनाए रख सकती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाने वाला यह दिवस दुनिया को प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की सुरक्षा में मीडिया की भूमिका का संदेश देता है।


कार्यक्रम में पत्रकार साथी गोविंद ठाकुर, सुभाष आहलुवालिया, कपिल सेन, राकेश ठाकुर, मनप्रीत सिंह, कमल शर्मा और जिंदर कुमार भी उपस्थित रहे।


नेरचौक प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पत्रकारिता के कर्तव्यों, चुनौतियों और उसकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों पर केंद्रित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं