लाहौल के सलग्रां गांव की सुनीता ने थामा भाजपा का दामन, लाहुल-स्पीति में सियासी हलचल तेज - Smachar

Header Ads

Breaking News

लाहौल के सलग्रां गांव की सुनीता ने थामा भाजपा का दामन, लाहुल-स्पीति में सियासी हलचल तेज

 लाहौल के सलग्रां गांव की सुनीता ने थामा भाजपा का दामन, लाहुल-स्पीति में सियासी हलचल तेज


 केलांग 

जैसे जैसे शीत मरुस्थल में पंचायत चुनावों को मध्यनजर रखते हुए लाहुल-स्पीति में राजनीतिक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। वन विभाग में निदेशक सलग्रां गांव से संबंध रखने वाले कांग्रेसी नेता तोग चंद की बहू सुनीता ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है लाहौल स्पीति दौरे पर आए हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संजीव देष्टा, लाहुल-स्पीति भाजपा के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर, तथा लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर रवि ठाकुर ने सुनीता का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। भाजपा में शामिल होने के बाद सुनीता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है और जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में बहुत फर्क है भाजपा नेताओं ने भी दावा किया कि आने वाले समय में न केवल हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी, बल्कि लाहुल-स्पीति विधानसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय प्राप्त होगी रवि ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनावों में भी भाजपा भारी मतों से अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाएगी l भाजपा के तीनों दिग्गज नेता आज कल लाहौल के दौरे पर है और जगह जगह जाकर लाहौल घाटी के परिवारों को भाजपा में शामिल कर रहे हैं l सुनीता देवी के भाजपा में शामिल होने पर काफी ज्यादा कुनवा भाजपा में शामिल हो सकता है 

इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष रिगजिन हायरापा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना ठाकुर, मंडल अध्यक्ष तेंजिन कटोच,बलदेव शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा लाहुल-स्पीति भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं