जिला पुलिस नूरपुर के तहत आज विभिन्न थानो मे निम्न मामले पंजीकृत हुए - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला पुलिस नूरपुर के तहत आज विभिन्न थानो मे निम्न मामले पंजीकृत हुए

 जिला पुलिस नूरपुर के तहत आज विभिन्न थानो मे निम्न मामले पंजीकृत हुए



 नूरपुर : विनय महाजन /

 जिला पुलिस नूरपुर के तहत पुलिस थाना डमटाल:- आज सुभाष चंद निवासी छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा की मोहटली रैम्प डमताल में अंडा व नमकीन इत्यादि की दुकान से तलाशी के दौरान 5000 मिलीलीटर नाजायज शराब बरामद की है। इस संदर्भ में सुभाष चंद उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग अंडर सेक्शन 39(1) ए हिमाचल प्रदेश आवकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया है। वही दूसरी तरफ पुलिस थाना इंदौरा मे आज मानव भारद्वाज निवासी गाँव व डाकघर इंदौरा, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के व्यान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के द्वारा एक मोटर साईकल चालक को पठानिया फर्नीचर इंदौरा के पास टक्कर मारने के संदर्भ में अभियोग अंडर सेक्शन 281, 106 भारतीय न्याय संहिता एवं 187 मोटर वाहन अधिनियम में पंजीकृत किया गया है । इस सड़क दुर्घटना मे मोटर साईकल चालक विक्रांत कटोच निवासी इंदौरा की मृत्यु हुई है , जिसका अन्वेषण किया जा रहा है । वही लड़ाई झगड़े का मामला पुलिस थाना इंदौरा मे रानी देवी निवासी गाँव पलाख, डाकघर भौग्रवां तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने अपने जेठ अमरजीत, उसके बेटे सुनील उर्फ बबलू तथा जेठानी सुमना निवासी गाँव पलाख डाकघर भौग्रवां तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के विरुद्ध इसके साथ मारपीट करने के संदर्भ मे शिकायत की थी उपरोक्त तीनों के विरुद्ध अभियोग अंडर सेक्शन 126(2), 115(2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत किया गया है, जिसका अन्वेषण किया जा रहा है ।जिला पुलिस नूरपुर के तहत पुलिस थाना रेहन मे करण सिंह गुलेरिया निवासी गाँव कदाना, तहसील फ़तेहपुर, जिला कांगड़ा ने इसके ट्रैक्टर ड्राईवर सुरेश उर्फ सोनू व इसके साथ कालु पुत्र मदन लाल व उसके साथी नामालूम लोगों द्वारा मारपीट करने व गाली गलौच करने तथा इसके ट्रैक्टर की तोड़-फोड़ करने के संदर्भ मे शिकायत की थी जिस पर कालु पुत्र मदन लाल व उसके नामालूम साथियों पर अभियोग अंडर सेक्शन 115(2), 352, 351 (2), 190, 191 (2), 332 (3) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत गया है, जिसका अन्वेषण किया जा रहा है l 1.मोटर वाहन अधिनियम के कुल चालान 112 जिनमे जुर्माना कुल = 31,500/- वसुला गया l यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में जिला पुलिस नूरपुर पर अधीक्षक कुलभूषण वर्मा के कार्यालय से आज मीडिया को जारी की गई है


कोई टिप्पणी नहीं