मनाली में आयोजित हुई हिमालय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में आयोजित हुई हिमालय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

 मनाली में आयोजित हुई हिमालय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 


मनाली : ओम बौद्ध /

पर्यटन नगरी मनाली में रविवार शाम बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राज्यों भर के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के जोहर दिखाए। इसमें तीन युवतियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में होटलियर एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और हौंसला बढ़ाया।  

इस प्रतियोगिता में 55 युवाओं और तीन युवतियों ने भाग लिया। सुंदरनगर से आए 23 साल के अनीश वर्मा ओवर ऑल विजेता बने। उन्हें मिस्टर हिमायलय के खिताब से नवाजा गया। कुल्लू के अरुण ठाकुर को मिस्टर कुल्लू का खिताब मिला। शिमला की स्नेहा मिस हिमायलय बनी जबकि नेरचौक के अक्षय सिपहिया मिस्टर हिमायलय क्लासिक फिजिकल रहे। 65 किलोग्राम के वर्ग में करण ने गोल्ड मेडल जीता। बेजनाथ के दीपक ने 60 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड और मिस्टर हिमालय की मास्टर केटेगिरी का खिताब अपने नाम किया। नीरमंड प्रियांशु ने 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

कोई टिप्पणी नहीं