मनाली में गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा: मामला दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा: मामला दर्ज

 मनाली में गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा: मामला दर्ज 


मनाली : ओम बौद्ध /

सोमवार को मनाली के बुद्ध चौक के पास ट्रक संख्या HR 58 E 4982 की तलाशी के दौरान ग्यारह गोवंश को पकड़ा l मनाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक कलाथ से मनाली की ओर तेज गति से आ रहा था मनाली पुलिस ने फिर जल शक्ति विभाग के कार्यालय के पास ट्रक को रोका तो तलाशी के दौरान पांच गाये और छह बैल एक प्रालि भरे ट्रक के नीचे जीवित पाए गए पूछताछ करने पर चालक शोएब अली ( 40 )पुत्र शराफत अली 369 सलमान फारसी आजाद क्लोनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश व परिचालक अब्दुल वाहिद ( 35) पुत्र रईश अहमद 87 कीरतपुर कॉलोनी नगर परिषद सहारनपुर उत्तरप्रदेश के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960, गौ हत्या कानून 1979 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है l मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने केस की पुष्टि की है l

कोई टिप्पणी नहीं