सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन
सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय ने 12 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें महाविद्यालय के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, उदित कुमार एवं अंजलि देवी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और पलक चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में साक्षी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, मानसी (बी.कॉम तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पलक चौधरी एवं जाह्नवी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
14 नवम्बर को आयोजित ऑनलाइन क्विज़ में सपना (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, कुमकुम (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय और मानसी (बी.कॉम तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह समस्त आयोजन रोड सेफ्टी क्लब के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार तथा प्रो नीलकमल के सहयोग से किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उपेन्द्र शर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल जागरूकता बढ़ाती हैं, बल्कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता और सामाजिक दायित्व की भावना भी उत्पन्न करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। यह समस्त जानकरी महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से प्राप्त हुई।


कोई टिप्पणी नहीं