पुलिस थाना नूरपुर व डमटाल मे चिट्टे के आरोपी गिरफ्तार करके पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया
पुलिस थाना नूरपुर व डमटाल मे चिट्टे के आरोपी गिरफ्तार करके पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर पुलिस जिला नूरपुर के तहत थाना डमटाल के गांव छन्नी में मोहिन्दर पाल @ कालू पुत्र विहारी लाल निवासी गाँव व डाकघर छन्नी, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 11.22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 22,000/- रूपए बरामद करने में सफलता हासिल की | इस संदर्भ में मोहिन्दर पाल @ कालू उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग अंडर सेक्शन 21-61-85 एन डी एन्ड पी एस अधिनियम में पंजीकृत किया गया है । इस अभियोग में आरोपी को मौके पर गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही की जा रही है l यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा l उन्होंने आगे बताया कि
पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत दौराने नाकाबंदी के दौरान नूरपुर किला में कर्म चंद पुत्र छोटू राम निवासी वार्ड नंबर 03, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व हर्ष कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 02, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.56 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल करके दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है अगली कार्यवाही जारी है l इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग अंडर सेक्शन 21, 29-61-85 एन डी एन्ड पी एस अधिनियम में पंजीकृत किया गया है lवही पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत दौराने नाकाबंदी जसूर में मोटर साईकल नम्बर PB35A-3114 पर आरोपी विशाल चौहान पुत्र कर्ण सिंह निवासी गाँव व डाकघर वारल, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व संजीव शर्मा पुत्र चैन लाल निवासी गाँव कोट पलाहडी, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा, के कब्जे से 1.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की | इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग अंडर सेक्शन 21, 25, 29-61-85 एन डी एन्ड पी एस अधिनियम में पंजीकृत किया गया है l मौके पर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है l


कोई टिप्पणी नहीं