सेरी चांदनी में शोषण मुक्ति मंच का धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
सेरी चांदनी में शोषण मुक्ति मंच का धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
मंडी : अजय सूर्या /
शोषण मुक्ति मंच की मंडी इकाई ने सोमवार को सेरी चांदनी में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को विस्तृत मांग-पत्र सौंपा। रोहड़ू में दलित बच्चे सिकंदर की संदिग्ध मृत्यु और कुल्लू–सैंज में दलित महिला पर हमला कर उसकी मौत जैसी हालिया घटनाओं ने प्रदेश में भारी आक्रोश पैदा किया है। इसी पृष्ठभूमि में महिलाओं और दलित समाज पर बढ़ती हिंसा, भेदभाव, भूमि-अधिकारों से वंचित करने और सफाई कर्मियों की अस्थिर सेवा शर्तों के खिलाफ यह आंदोलन और प्रबल हुआ है।
मंच ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की कि SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत सभी लंबित मामलों की निष्पक्ष व समयबद्ध जांच की जाए और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही तेलंगाना की तर्ज पर SC/ST विकास निधि कानून हिमाचल में लागू करने की मांग उठाई गई।
मांग-पत्र में आगे 85वें संविधान संशोधन को पूर्ण रूप से लागू करने, पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा प्रदान करने, SC/ST विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति देने, नई सरकारी भर्तियों में आरक्षण रोस्टर लागू करने, सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में भेदभाव जांच के लिए राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित करने तथा SC/ST कल्याण योजनाओं के लिए स्वीकृत बजट का 100% उपयोग कर उसकी सार्वजनिक रिपोर्ट जारी करने की मांग भी शामिल है।
धरने में सफाई कर्मियों के नियमितीकरण, ठेका प्रथा समाप्त करने और दिल्ली, पंजाब व कर्नाटक की तर्ज पर हिमाचल सफाई आयोग गठित करने की मांग ने भी जोर पकड़ा। साथ ही भूमिहीन दलित परिवारों, विशेषकर बाल्मीकि समाज को आवास योग्य भूमि उपलब्ध करवाकर मालिकाना हक़ देने तथा शहरी ढारों को नियमित करने की नीति बनाने की अपील की गई।
मंच ने अल्पसंख्यक समुदायों पर धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव और हमलों पर रोक लगाने तथा साम्प्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी सरकार के समक्ष रखी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिमाचल को प्रगतिशील राज्य कहा जाता है, लेकिन दलित समाज की सुरक्षा अब भी सुनिश्चित नहीं है। यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।
धरने में शोषण मुक्ति मंच के सुरेश सरवाल, राजेश शर्मा, जय किशन, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण, दीपक, रेहाना, मनीराम, रीता, बालम और लालमन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं