बैंची गांव में चोरों ने किया निजी घर में चोरी का प्रयास - Smachar

Header Ads

Breaking News

बैंची गांव में चोरों ने किया निजी घर में चोरी का प्रयास

 बैंची गांव में चोरों ने किया निजी घर में चोरी का प्रयास


 

मनाली : ओम बौद्ध /

वीरवार रात कुछ अज्ञात चोरों ने बैंची गांव में राजिंदर के घर से चोरी करने का प्रयास किया गया राजिंदर ने बताया कि चोर रात के करीब 12 बजे नकाबपोश के साथ घर में घुसे और पूरे हथियार के साथ घर का दरवाजा तोड़ा l फिलहाल घर से कोई समान नहीं ले पाए l राजिंदर स्वयं एक कर्मचारी है जो दूसरे जिले में तैनात है ने बताया कि रात को उस ने अपने मोबाइल पर सीसी टीवी फुटेज देखी तो तुरंत अपने पड़ोसी को बताया फिर इसकी शिकायत कुल्लू थाना में की गई पुलिस ने मौके पर आ कर छानवीन शुरू कर दी है l ज्ञात रहे इन इलाकों में चोरों ने पिछले कई दिनों से चोरी को अंजाम दिया है l मगर अभी तक पुलिस चोरों को ढूंढने में नाकाम रही है l चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि यह बेखौफ हो कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं l लोगों ने कई बार इलाके में गश्त लगाने की भी गुहार लगाई मगर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है l चोरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है

कोई टिप्पणी नहीं