पूर्व मंत्री राकेश पठानिया की रेहन भाजपा के कार्यक्रम में दहाड़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्व मंत्री राकेश पठानिया की रेहन भाजपा के कार्यक्रम में दहाड़

 पूर्व मंत्री राकेश पठानिया की रेहन भाजपा के कार्यक्रम में दहाड़ 


नूरपुर : विनय महाजन /

पूर्व मंत्री राकेश पठानिया का आज के रेहन समारोह मे मुख्य आकर्षण का विषय आज आगामी रणनीति को लेकर चर्चा का विषय रहा l जिस प्रकार पार्टी के कार्यक्रम में उन्होंने अपना जनाधार दिखाकर पंडाल में मौजूद लोगों को नसीहत दी कि फतेहपुर में भाजपा का परचम वोही लहरा सकते l फतेहपुर में कुछ विरोधी जो कभी उनके सलाहकार होते थे आज वो लोग उनको फतेहपुर का धरतीपुत्र नहीं मानतेl ऐसे लोगो के लिये इतने वड़े हजूम का कार्यक्रम में आना चिंता का विषय बन गया है l उधर जिला बीजेपी नूरपुर के क्षेत्र वासियों का कहना है कि जिस प्रकार का हजूम आज राकेश पठानिया के नेतृत्व में रेहन की सड़कों पर उतरा है उससे लगता है कि विधानसभा क्षेत्र में अगले प्रत्याशी शायद भाजपा के वही होंगेl आज पठानिया पठानिया काफी एक्टिव दिखाई दिए हैं l लोगों के इतने विशाल हजूम को देखकर पठानिया का मनोबल काफी ऊंचा हुआ l राजनीति के लिए जनता के साथ मिलकर जनआधार बनाना पड़ता है नेता को l यह कार्यक्रम में आयोजित किया गया जिसमें जिला भाजपा नूरपुर अध्यक्ष राजेश काका की शिरकत मेंl लोगों में चर्चा का विषय यह है कि जब राकेश पठानिया फतेहपुर में अपना विराट कार्यक्रम रहे थे उसे समय नूरपुर में उनके इस कार्यक्रम की चर्चा जनता की जुवान पर चर्चित थी कि क्या वास्तव में राकेश पठानिया नूरपुर की राजनीति को अलविदा कर गए हैं? जिसके लिए उन्होंने फतेहपुर में अपना रहन-सहन बना लिया है l पिछले दिनों कुछ लोगों ने उन पर या आरोप लगाया था की फतेहपुर की जनता इस बार धरतीपुत्र के बगैर किसी और को सहन नहीं करेगी l इसलिए राकेश पठानिया ने आज अपना कार्यक्रम करके ऐसे लोगों को एहसास करवा दिया कि वह फतेहपुर के धरती पुत्र हैं l

कोई टिप्पणी नहीं