ड्यूटी के दौरान बाइक फिसलने से एयरफोर्स जवान सार्जेंट संजीव कुमार शहीद - Smachar

Header Ads

Breaking News

ड्यूटी के दौरान बाइक फिसलने से एयरफोर्स जवान सार्जेंट संजीव कुमार शहीद

 ड्यूटी के दौरान बाइक फिसलने से एयरफोर्स जवान सार्जेंट संजीव कुमार शहीद, हरनोटा में नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /

उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनोटा के सार्जेंट संजीव कुमार (33 वर्ष) की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने से उनके पैतृक गांव में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


वह 1 FBSU यूनिट राजा सांसी अमृतसर में तैनात थे। गरीबी के साए से निकलकर और कड़ी मेहनत से 2012 में वायु सेना में नौकरी पाने वाले संजीव कुमार की असामयिक मृत्यु से हर कोई स्तब्ध है।

गमगीन माहौल में पहुंचा पार्थिव शरीर

गुरुवार देर शाम लगभग छह बजे फूलों से सजी वायु सेना की गाड़ी में जैसे ही संजीव कुमार की तिरंगे में लिपटी हुई पार्थिव देह उनके निवास स्थान हरनोटा पहुंची, चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और माहौल गमगीन हो गया। पिता जोगिंद्र सिंह, माता निर्मला देवी और पत्नी प्रिया कुमारी पर तो जैसे ग़मों का पहाड़ ही टूट पड़ा।

'भारत माता की जय', 'संजीव कुमार अमर रहे' के नारों के बीच संजीव कुमार की अंतिम यात्रा शुरू हुई। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

 मोक्षधाम में दी गई सलामी

मोक्षधाम पहुंचने पर साथ आई वायु सेना की टीम ने संजीव कुमार की पार्थिव देह को सलामी दी। मोक्षधाम हरनोटा में शाम लगभग सात बजे उनके बड़े भाई रॉकी ने चिता को मुखाग्नि दी।

इस मौके पर तहसीलदार ज्वाली विनोद टंडन और पुलिस टीम ज्वाली ने पुष्प गुच्छ अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि दी।

 बाइक फिसलने से हुई मौत

ग्राम पंचायत हरनोटा के उपप्रधान रफीक मुहम्मद संजू ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवान संजीव कुमार बुधवार को अमृतसर स्थित यूनिट में ड्यूटी देने के उपरांत अपनी बाइक पर सवार होकर क्वार्टर में वापिस आ रहे थे। इसी दौरान, यूनिट के अंदर बने कैंपस में उनकी बाइक स्किट (फिसल) हो गई और वह घायल हो गए।

साथियों द्वारा तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

संजीव कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी प्रिया कुमारी (सरकारी अध्यापिका) और बड़े भाई रॉकी (जो भारतीय नौ सेना में केरल में तैनात हैं) को छोड़ गए हैं। उनकी शादी लगभग दो साल पहले ही हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं