जीजीडीएसडी कॉलेज के आईआईसी सेल द्वारा " एआई" पर कार्यशाला
जीजीडीएसडी कॉलेज के आईआईसी सेल द्वारा " एआई" पर कार्यशाला
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.)द्वारा जी.एन.आई.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (जी.आई.एम.एस.) के सहयोग से “ एआई के लाभ-हानि एवं आत्मविश्वास का विकास” विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता (रिसोर्स पर्सन) श्री बृजेश भाटिया, लीड स्ट्रैटजी – कॉर्पोरेट लर्निंग एंड आउटरीच कैटेलिस्ट रहे। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे-नुकसान, करियर में इसके प्रभाव और आत्मविश्वास बढ़ाने के व्यावहारिक तरीकों पर कार्यशाला में विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने जमाने की मांग को भी ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों से इन नवीन तकनीकों से अपडेट रहने की बात कही। कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नों को शीघ्र हल करने के उपयोगी नियमों से भी अवगत कराया गया तथा ग्रुप एक्टिविटीज़ के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने वाले अभ्यास भी करवाए गए।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं को स्किल निपुण होने के लिए प्रेरित किया और पठन-पाठन के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को भी प्रभावशाली बनाने के लिए प्रेरित किया। भाटिया ने बताया कि तकनीक का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से करते हुए हमें स्वयं की बुद्धिमत्ता को भी विकसित करना चाहिए।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को भविष्य के अनुरूप कौशल संपन्न बनाना है और ऐसे कार्यक्रम छात्रों के लिए निरंतर जारी रहेंगे।
संस्थान नवाचार परिषद (IIC)की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक डॉ. शिल्पी और सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार ने रिसोर्स पर्सन भाटिया का स्वागत व सम्मान किया। सहायक प्राध्यापक अश्वनी कुमार ने अतिथि वक्ता की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और जीवन-परिचय प्रस्तुत किया। सहायक प्राध्यापक यशविंदर सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. मानेश्वर ठाकुर, डॉ. ज्योति, नेहा डोगरा और आईटी हेड संदीप गोपाल उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं