"दि ब्रेन ऑफ हिमाचल" परीक्षा में डीएवी मनेई के 12 मेधावियों ने चमकाया नाम। - Smachar

Header Ads

Breaking News

"दि ब्रेन ऑफ हिमाचल" परीक्षा में डीएवी मनेई के 12 मेधावियों ने चमकाया नाम।

 "दि ब्रेन ऑफ हिमाचल" परीक्षा में डीएवी मनेई के 12 मेधावियों ने चमकाया नाम।

उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा मेधावियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित।


एस्पायर संस्था के सौजन्य से हिमाचल के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा का हुआ था आयोजन

शाहपुर : जनक पटियाल /

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में एस्पायर संस्था के सौजन्य से 28 सितंबर को "दि ब्रेन ऑफ़ हिमाचल" परीक्षा 2025 आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में हिमाचल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मनेई के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदेशन करने वाले स्कूल के चयनित छात्रों को रविवार 16 नवंबर धर्मशाला में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम में कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने समारोह के दौरान, मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। उंन्होने छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कौशल ने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा 11वीं से आदर्श राणा,आदर्श राणा, वसव शर्मा, अनामिका राणा, सुहानी, वान्या शर्मा, आरुषि तथा कक्षा 12वीं से अंशुलेश वालिया, अनीश मेहरा, अवंतिका, भभिका, कशिश जसरोटिया, रियांशी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल व क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है। जिसके लिए उन्होंने मेधावी बच्चों व समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दी ।

कोई टिप्पणी नहीं