सर्दी के मौसम से निपटने के लिए सभी विभाग रहें तैयार- नेत्रा मेती
सर्दी के मौसम से निपटने के लिए सभी विभाग रहें तैयार- नेत्रा मेती
विभिन्न विभागों के अधिकारियो के साथ बैठक कर जारी किए दिशा निर्देश
पालमपुर
सर्दी के मौसम से निपटने के लिए उपमंडल पालमपुर के सभी विभाग तैयार रहें। विशेष तौर पर अग्निशमन, लोक निर्माण, बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग अपने वाहन और मशीनरी का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करंक ताकि लोगों को विभिन्न सेवाएं त्वरित और अनवरत जारी रहें। एसडीएम नेत्रा मेती ने ये निर्देश बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यालय में आयोजित बैठक में जारी किए।
एसडीएम की अध्यक्षता में सर्दी के मौसम से निपटने के लिए कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम नेत्रा मेती ने की।
इस दौरान उन्होंने सभी महत्वपूर्ण और संबंधित विभागों से डाटा शेयर करने का आग्रह किया ताकि किसी भी समस्या से निपटने में आसानी हो। उन्होंने अग्निशमन विभाग को विशेष तौर पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया क्योंकि आगामी मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने अग्निशमन विभाग को हाइड्रेंट और अन्य वाहन का उचित रख-रखाव करने की बात कही ताकि आगजनी से निपटने में आसानी हो लोगों की जानमाल की हानि को रोका जा सके।
एसडीएम ने राजस्व विभाग को नुकसान आदि का समय रहते जायजा लेने और समयबद्ध तरीके से उसकी भरपाई के लिए कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा लोक निर्माण, एनएच, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को अपने सयंत्र, विभिन्न सामान और दवा आदि कि उचित स्टॉक रखने का आग्रह भी किया। उन्होंने लोगों से अपील भी कि बर्फबारी के दौरान स्थानीय ट्रेकिंग रूट पर जाने से परहेज करंक।
बैठक में सेना के प्रतिनिधियों से भी आपातकाल स्थितियों में सहयोग की अपील की गई। एनएच के किनारे और उपमंडल में विभिन्न खतरनाक पेड़ों की लूपिंग और कटान के लेकर भी चर्चा की गई और एसडीएम ने मामले पर उचित दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक में डीएसपी लोकेंद्र नेगी, तहसीलदार साजन बग्गा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं