बालीचौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का जयराम ठाकुर ने किया शिलान्यास - Smachar

Header Ads

Breaking News

बालीचौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का जयराम ठाकुर ने किया शिलान्यास

 बालीचौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का जयराम ठाकुर ने किया शिलान्यास


मंडी : अजय सूर्या /

 गोहर उपमंडल के बालीचौकी क्षेत्र में वीरवार दोपहर 3 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचायत समिति के नए सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने, सामुदायिक कार्यक्रमों, बैठकों और सामाजिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास और जनसुविधाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे अवसंरचनात्मक प्रोजेक्ट ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देते हैं और विकास को नया आयाम प्रदान करते हैं।


उन्होंने भवन निर्माण में सहयोग देने वाले सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही क्षेत्र के प्रति उनके योगदान की सराहना की।


कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत समिति के सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं