तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का वार्षिक समारोह सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का वार्षिक समारोह सम्पन्न

 तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा का वार्षिक समारोह सम्पन्न, मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ने बच्चों को किया सम्मानित”


तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा के समापन पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति सुभाष चंद्र ने बच्चों को नवाज़ा

ज्वाली 

तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में दो दिबसीय वार्षिक पारितोषिक बितरण समारोह का सोमबार को समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र और उनकी धर्मपत्नी सुमन कुमारी ने शिरकत की सबसे पहले विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा और समस्त स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया उसके उपरांत मुख्य अतिथि तिलक लगा कर सम्मानित किया गया उसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान गाया गया| इसके उपरांत विद्यालय के चारों सदनों और विद्यालय स्काउट एंड गाइड यूनिट मुख्य अतिथि को सलामी दी इसके उपरात मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र और विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा सहित आए हुए अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम के सबसे पहले सबसे पहले नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश बंदना प्रस्तुत की इसके साथ ही बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत की गई | किसके उपरांत स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें गली गली अवध सजेगा, बजाओ डोल स्वागत,मै निकला गड्डी ले के बहुत सुंदर प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया उसके बाद बॉलीवुड थीम कोका कोला की प्रस्तुति नर्सरी के बच्चों ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया| इसके उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों को बताया गया |उसके बाद बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षित स्केटिंग की प्रस्तुति दी जिसने सभी के मन को मोह लिया| बही यू के जी के लड़कों और लड़कियों द्वारा पंजाबी डांस की प्रस्तुति ने खूब धमाल मचाई जिसके साथ ही डांडिया डांस कक्षा प्रथम के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई| उसके बाद बच्चों द्वारा साउथ इंडियन डांस, देश भक्ति गीत जिसका मुख्य शीर्षक ऑपरेशन सिंदूर था, कृष्ण सुदामा का लघु नाटक आदि प्रसूतियों से अभिभावकों को पूरे कार्यक्रम तक बैठने पर मजबूर कर दिया| इसके बाद मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ने अपने सम्बोधन में स्कूल के प्रबंधक ब प्रधानाचार्य को बधाई दी तथा बच्चों की होंसला अफजाई के लिए 51सौ की राशि दी|| अंत में कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य राकेश राणा ने आए हुए मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र और सभी अभिभावकों, बच्चों और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया |


कोई टिप्पणी नहीं