एस डी एम बैजनाथ की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की समीक्षा बैठक सम्पन्न
एस डी एम बैजनाथ की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बैजनाथ,
महाकाल मंदिर में उपमंडलाधिकारी बैजनाथ एवं मंदिर के सहायक आयुक्त संकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों, आय-व्यय प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपमंडलाधिकारी ने मंदिर परिसर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन करते हुए कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर तथा गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर की आय-व्यय से संबंधित प्रस्तुत विवरण पर भी आवश्यक सुझाव देते हुए पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित वित्तीय प्रबंधन पर बल दिया।
मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु उन्होंने महाकाल बाजार सहित मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरों को स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि सुरक्षा व्यवस्था को ओर सुदृढ़ किया जा सके वहीं मंदिर में खराब पड़ी लाइटों को बदलकर उनके स्थान पर नई हाई मास्ट लाइटें स्थापित करने की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने उचित स्थान पर एक स्थाई पार्किंग विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग से न केवल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि श्मशान घाट में आने वाले लोगों के लिए भी पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
एस डी एम संकल्प गौतम ने मंदिर के सामुदायिक भवन तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पार्किंग के निर्माण कार्य को शीघ्रता से आरंभ किया जाए। इसके अलावा सामुदायिक भवन में लीकेज, उखड़ी हुई टीन शेड तथा फेंसिंग कार्य को अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
एस डी एम ने मंदिर कर्मचारियों को मंदिर परिसर एवं सामुदायिक भवन में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम वातावरण उपलब्ध करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर न्यास समय-समय पर विकासात्मक कार्यों की समीक्षा कर श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित करता रहेगा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी रमन ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर सहायक अभियंता लोक निर्माण राहुल ठाकुर, सहायक अभियंता जलशक्ति शरती शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत सुभाष कपूर, मंदिर के न्यासी नरेश कुमार, ओम प्रकाश, जगरूप चंद, गायत्री देवी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं