मुख्यमंत्री सुक्खू आधुनिक हिमाचल के ‘विश्वकर्मा’: पीसी विश्वकर्मा ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री सुक्खू आधुनिक हिमाचल के ‘विश्वकर्मा’: पीसी विश्वकर्मा ने

 मुख्यमंत्री सुक्खू आधुनिक हिमाचल के ‘विश्वकर्मा’: पीसी विश्वकर्मा ने


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

भारत जोड़ो अभियान एवम लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू को एक विजनरी मुख्य मंत्री कहा है,वे कल्पना ही नहीं करते बल्कि उसे व्यावहारिक रूप देने का भी प्लान बनाते है,यहां किसी मुख्यमंत्री को सड़क तो किसी को पानी मुख्य मंत्री कहा जाता रहा है लेकिन सुक्खू आधुनिक खूबसूरत हिमाचल के विश्वकर्मा माने जाएंगे।

जिस तरह सुक्खू एक ड्रीम सिटी बनाने की योजना बना रहें हैं वो काबिले तारीफ है,शाहपुर हल्के में केवल सिंह पठानियां जिस तरह इस अरबन सिटी के ड्रीम को अपने हल्के में आई टी पार्क सहित उतारने को रजामंद है,प्रशंसनीय है इस क्षेत्र के लोगों रोजगार के बहुत बड़े अवसर मिलेंगे और यह स्थान हार चिकियां से लेकर रानीताल और लंज से लेकर तैयार तक गज़ल एयरपोर्ट के साथ सट्टा हुआ है जिससे पूरे देश विश्व से लोगों प्रोफेशनल्स का आवा गमन आसान हो जाएगा।

राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय स्कूल विश्वविद्यालय बड़े हॉस्पिटल्स यहां खुल जाएंगे और स्थानीय कुशल अकुशल सब प्रकार के लोगों को रोजगार मिलेंगे।

पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने पुण्य में रहकर वहां के आई टी पार्क,का अवलोकन किया और हिंझवाडी जो इलाका है वहां बहुतायत आवासीय परिसर बन रहे है,हिंझबाड़ी भी हमारे लंज हर्चक्कियां जैसा ही पहाड़ी क्षेत्र है।यहां भी पुना में हिंझवाडी जैसा व्यावसायिक शैक्षणिक और आवासीय परिसर बनने की पूरी उपयुक्तता है।सरकार इसे पूर्णतया व्यावहारिक रूप दे।हमारा संगठन पूर्ण समर्थन करता है असली विकास यही है ,पीसी विश्वकर्मा ने केवल सिंह पठानियां को भी बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं