राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
रिवालसर : अजय सूर्या /
राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छात्रों को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराना और उन्हें सुरक्षित यात्रा के प्रति प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रक्षा देवी (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान हासिल किया। दीपिका (बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान तथा उपासना (बी.ए. द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रियानी शर्मा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) प्रथम, अंजना शर्मा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय और तन्नु (बी.ए. तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रिवालसर के प्राचार्य डॉ. के.सी. कश्यप ने विजेताओं तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यातायात नियमों का पालन कर ही हम स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन मेहर चंद द्वारा किया गया, जिन्होंने संपूर्ण गतिविधि का समन्वयन करते हुए विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।


कोई टिप्पणी नहीं