मंडी–गग्गल–चैलचौक–जंजैहली सड़क के लिए CRIF के तहत 137.40 करोड़ की मंजूरी
मंडी–गग्गल–चैलचौक–जंजैहली सड़क के लिए CRIF के तहत 137.40 करोड़ की मंजूरी — पूर्व CM जयराम ठाकुर व विधायक इंद्र सिंह गांधी की लगातार पैरवी सफल
मंडी : अजय सूर्या /
हिमाचल प्रदेश की तीन अहम सड़कों को केंद्र सरकार द्वारा CRIF (Central Road & Infrastructure Fund) के तहत बड़ी मंजूरी मिली है। बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने इस निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि मंडी–गग्गल–चैलचौक–जंजैहली सड़क, जिसे क्षेत्र की जीवनरेखा कहा जाता है, के पुनर्निर्माण हेतु ₹137.40 करोड़ की ऐतिहासिक स्वीकृति मिली है। यह सड़क हालिया आपदाओं में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी। इसके सुधरने से मंडी, बल्ह, चैलचौक, जंजैहली तथा सराज क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण मंजूरी के लिए वे और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार केंद्र सरकार से आग्रह करते रहे। सांसद कंगना रनौत का भी इस विषय में लगातार सहयोग मिला।
इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि CRIF के तहत मंजूरी पाने वाली अन्य परियोजनाओं में जेजों मोड़–टाहलीवाल लिंक रोड़ का स्तरोन्नयन तथा कुल्लू में ब्यास नदी पर मौहल पुल भी शामिल हैं, जिनके निर्माण के लिए भी विशेष बजट स्वीकृत हुआ है।
विधायक ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी से इन तीनों परियोजनाओं पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया था, क्योंकि आपदा के कारण सड़कें और पुल अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चुके थे। केंद्र सरकार द्वारा मिली यह मंजूरी प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़ी राहत है।
उन्होंने तीखे शब्दों में प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा—
“जहाँ वर्तमान राज्य सरकार विकास कार्यों को रोकने में अधिक सक्षम दिखाई दे रही है, वहीं केंद्र सरकार हिमाचल के जनहित और विकास कार्यों को लेकर निरंतर संवेदनशील बनी हुई है। प्रदेश सरकार केंद्र पर झूठे आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छुपाती रही है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी और नितिन गडकरी हिमाचल के लिए लगातार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं।”
इंद्र सिंह गांधी ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सांसद कंगना रनौत का पुनः आभार जताते हुए कहा कि इस मंजूरी से प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और सड़क संपर्क व्यवस्था मजबूत होगी।


कोई टिप्पणी नहीं