सरदार पटेल विश्वविद्यालय में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में रिवालसर कॉलेज की पूजा शर्मा प्रथम
सरदार पटेल विश्वविद्यालय में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में रिवालसर कॉलेज की पूजा शर्मा प्रथम
रिवालसर : अजय सूर्या /
सरदार पटेल विश्वविद्यालय में “विकसित भारत युवा लीडरशिप डायलॉग एवं नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—कहानी लेखन, भाषण, पेंटिंग और कविता पाठ—का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, रचनात्मक सोच और नशा-मुक्त भारत के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय रिवालसर की दो छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से कविता पाठ प्रतियोगिता में पूजा शर्मा ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी भावपूर्ण अभिव्यक्ति और सशक्त कविता पाठ ने निर्णायकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें यह सम्मान हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया।
पूजा शर्मा की इस उपलब्धि से रिवालसर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय परिवार, प्राचार्य डॉ. के.सी. कश्यप, प्राध्यापकगण एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी वर्ग ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा कार्यक्रम आयोजकों का आभार प्रकट किया।


कोई टिप्पणी नहीं