ज्वाली में बीएमओ की संयुक्त कार्रवाई, फूड व तंबाकू लाइसेंसों का निरीक्षण
ज्वाली में बीएमओ की संयुक्त कार्रवाई, फूड व तंबाकू लाइसेंसों का निरीक्षण
बीएमओ जवाली ने जवाली, लब, ढन, समलाना, भरमाड़ बाजार में फूड लाइसेंस ब तंबाकू,गुटखा,बीड़ी,सिगरेट लाइसेंस का किया निरीक्षण
ज्वाली सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार स्वास्थ्य विभाग बीएमओ जवाली तथा जवाली पुलिस विभाग सहित बुधवार को जवाली विधानसभा के जवाली, लब, ढन, समलाना, भरमाड़ बाजार में बीएमओ अमन दुबे द्वारा फास्ट फूड की सभी दुकानों तथा कन्फेक्शनरी की दुकानों में तंबाकू इत्यादि बेचने के ब फ़ूड लाइसेंसो का निरीक्षण कर सभी दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जवाली विधानसभा के क्षेत्र में जो भी फास्ट फूड की दुकानों में तथा कन्फेक्शनरी की दुकानों में बिना फूड लाइसेंस के फास्ट फूड की दुकाने चला रहे हैं तथा बिना तंबाकू, गुटखा बीड़ी सिगरेट इत्यादि नशे से संबंधित वस्तुओं के लाइसेंस के बिना दुकाने चला रहे हैं | उनको हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |


कोई टिप्पणी नहीं