सडवाल में चार भाइयों के घर आपदा से नष्ट, नहीं मिली है कोई राहत, सरकार से राहत की उठाई मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

सडवाल में चार भाइयों के घर आपदा से नष्ट, नहीं मिली है कोई राहत, सरकार से राहत की उठाई मांग

सडवाल में चार भाइयों के घर आपदा से नष्ट, नहीं मिली है कोई राहत, सरकार से राहत की उठाई मांग , अगर राहत नहीं तो जहर दे सरकार 


मंडी : अजय सूर्या /

जिले के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भरनाल के सडवाल गांव के चार भाई तीन वर्षों से आपदा का दंश झेल रहे हैं। गांव में 2023 में आई आपदा से जमीन धंस गई और 2025 की आपदा ने तो इन चार भाइयों को घर से बेघर कर दिया है। चारों भाई किराए के मकान में अपने जीवन को काट रहे हैं और किराया भी अपनी आजीविका से कर रहे हैं।पीड़ित परिवारों का कहना है कि वर्ष 2023 की आपदा में उनके मकानों में गहरी दरारें पड़ गई थीं और जमीन धंस गई थी। उस समय प्रशासन ने मकानों को घोषित कर केवल मामूली आर्थिक सहायता दी थी। उन्होंने अपने स्तर पर मरम्मत कर मकानों को रहने लायक बनाया, लेकिन सितंबर 2025 की भारी बरसात ने उनके दो-दो मंजिला मकानों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया। दीवारें गिर गई, आंगन व आसपास की भूमि धंस गई और अब मकान रहने योग्य नहीं बचे हैं। पीड़ित परिवारों ने कहा कि अभी तक हमें एक रुपया की भी आर्थिक सहायता नहीं मिली है उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच कर वास्तविक नुकसान के अनुसार राहत राशि प्रदान करने की मांग उठाई है अन्यथा हमें जहर देने अनुकंपा करें।



कोई टिप्पणी नहीं