मतदाता जागरूक कार्यक्रम गैही लगोड़ में आयोजित किया गया
मतदाता जागरूक कार्यक्रम गैही लगोड़ में आयोजित किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर भारत एक विशाल एवं मजबूत लोकतंत्र है और लोकतंत्र की स्थापना का प्रमुख आधार हर पांच वर्ष बाद होने वाले चुनाव हैं। लोकतंत्र की स्थापना में प्रमुख भूमिका राष्ट्र के मतदाता निभाते हैं और इसमें युवा-वर्ग की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए, इसे लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गेहीं लगोड़ में करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय प्रधानाचार्य हरीश शर्मा जी द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी वरुण शर्मा ने विद्यार्थियों को चुनाव पाठशाला के विषय में जानकारी प्रदान की और बताया कि विद्यालयों में ई एल सी क्लब स्थापित करते हुए भविष्य के मतदाताओं को जागरूक करना, विभिन्न गतिविधियों का संचालन करते हुए समाज को मताधिकार के कर्तव्य का पालन करने हेतु आग्रह करना हमारा मुख्य कार्य रहना चाहिए। इस अवसर पर मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बृजेश पठानिया जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को आंकड़ों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और मतदाता कैसे पंजीकृत हों, इस पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता गुरुदेव जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश शर्मा व प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र वंदना शर्मा की उपस्थिति में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का पुनर्गठन भी किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित, सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं