बीच रास्ते में खराब हुई HRTC देहरा डिपो की बस
बीच रास्ते में खराब हुई HRTC देहरा डिपो की बस
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
यहां सुखू सरकार विकास की बड़ी बड़ी डींगे मरती है वहीं हिमाचल परिवहन निगम देहरा डिपो की बस बीच रास्ते में हांफती हुई नजर आई। ये बस सुबह पठानकोट से शिमला की ओर जा रही थी और नगरोटा सूरियां में बीच रास्ते में खराब हो गई। तकरीबन एक से डेड घंटे तक बस को ठीक करने का प्रयास किया गया। फिर भी बस ठीक नहीं हो पाई। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फिर वहीं नंदपुर से देहरा जा रही बस में यात्रियों को देहरा तक ले जाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं