चंबा में ‘पहाड़ में प्रार्थना’ काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण | मुख्य अतिथि राकेश कंवर ने किया शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा में ‘पहाड़ में प्रार्थना’ काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण | मुख्य अतिथि राकेश कंवर ने किया शुभारंभ

चंबा में ‘पहाड़ में प्रार्थना’ काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण | मुख्य अतिथि राकेश कंवर ने किया शुभारंभ


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश तथा हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित भव्य समारोह के दौरान डॉ. प्रशांत रमन रवि के काव्य संग्रह ‘पहाड़ में प्रार्थना’ का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस महत्वपूर्ण साहित्यिक आयोजन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव तथा भाषा, कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क एवं ऊर्जा विभाग के सचिव राकेश कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


पद्मश्री विजय शर्मा, चंबा के विख्यात समाजसेवी व कला-साहित्य जगत की प्रतिष्ठित हस्ती, समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।


समारोह में केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला के प्रोफेसर चंद्रकांत, वरिष्ठ कवि एवं लेखक अजेय, सहायक प्रोफेसर (हिंदी) स्नेहदीप, तथा साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण स्नेही सहित कई वक्ताओं ने नवीन प्रकाशित काव्य संग्रह ‘पहाड़ में प्रार्थना’ की साहित्यिक संवेदना, विषय-वस्तु और रचनाशीलता पर अपने विचार रखे।


सभी वक्ताओं ने डॉ. रवि की भाषा-संवेदना, पहाड़ी जीवन की आत्मा से जुड़े चित्रण और समाज में साहित्य के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।


समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

मंच संचालन भाषा एवं संस्कृति विभाग की उपनिदेशक कुसुम संघईक तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा के प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद ने किया, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव विभाग के संयुक्त निदेशक भानु गुप्ता ने प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक सुनीता ठाकुर, सेवानिवृत्त उपनिदेशक विद्यासागर, लेखक डॉ. प्रशांत रमन रवि, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इस मौके पर राकेश कंवर ने कहा कि ‘पहाड़ में प्रार्थना’ के माध्यम से डॉ. प्रशांत रमन रवि ने समाज को शिक्षित, संवेदनशील और रचनात्मक दिशा में प्रेरित करने का सराहनीय प्रयास किया है।


उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व, इसके व्यापक आयामों तथा करियर निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष चर्चा की। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने अत्यंत सरल और विस्तृत उत्तर दिया।



कोई टिप्पणी नहीं