यू पी के संदीप पाल बने नूरपुर में आयोजित मैराथन दौड़ के विजेता बने नशे के खिलाफ कार्यक्रम में
यू पी के संदीप पाल बने नूरपुर में आयोजित मैराथन दौड़ के विजेता बने नशे के खिलाफ कार्यक्रम में
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर यूथ अगेंस्ट ड्रग्स ओर गैरी केयर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मैराथन दौड़ में पहला स्थान यू पी के संदीप पाल दूसरा स्थान युद्धवीर तीसरा स्थान हरियाणा के संदीप ने प्राप्त किया। वहीं लड़कियों में पूजा होशियारपुर पहले ,मुस्कान होशियारपुर दूसरे व सिया देवी तीसरे स्थान पर रहीl इस दौड़ में हिमाचल के साथ साथ अन्य राज्यों के युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर चंबा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे वही नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ राजीव भारद्वाज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा नशे की ओर न जाकर खेलो की ओर जाएं। उन्होंने यूथ अगेंस्ट ड्रग्स और गैरी केयर फाउंडेशन क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों क्लब न केवल खेलो में बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती है। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि युवाओं के साथ साथ नारी शक्ति भी इस प्रतियोगिता में भाग ले कर यह साबित कर रही है कि लड़कियां भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है। इस मौके पर नूरपुर के डी एस पी चंद्रपाल सिंह ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे की दलदल में न फंसे। उन्होंने युवाओं से व आम जनमानस से अपील की कि नशे को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस का सहयोग करे। विधायक रणवीर सिंह निक्का ने भी आयोजकों की प्रशंसा की और युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी।इस अवसर पर मैराथन दौड़ में पहले दस स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को मुख्यातिथि डॉ राजीव भारद्वाज और विधायक रणवीर सिंह निक्का द्वारा ट्रॉफी ओर नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील ब्राह्मण सभा नूरपुर ,नूरपुर सुधार सभा और बृज राज स्पोर्ट्स क्लब द्वारा युवाओं के लिए दूध फलाहार और पीने का पानी उपलब्ध करवाया गया।इस मौके पर कई अन्य संस्थाओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सदस्य, स्पोर्ट्स क्लब नूरपुर के अध्यक्ष अंकित सूरी, नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया, बृजराज स्पोर्ट्स क्लब नूरपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा व ब्राह्मण सभा के प्रधान इंद्र शर्मा,नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा व उपाध्यक्ष रजनी महाजन,पार्षद गौरव महाजन, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नीति महाजन व इनर व्हील क्लब की मुख्य संरक्षण सोनिया महाजन व नूरपुर सुधार सभा के अध्यक्ष प्रमोद महाजन,अश्वनी चौधरी,सुनील कुमार टाटा,गणेश नौटियाल,अश्वनी डफ्फा , मंदीप महाजन आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं