एसडीएम पब्लिक स्कूल भरमाड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण
एसडीएम पब्लिक स्कूल भरमाड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत एस डी एम पब्लिक स्कूल भरमाड़ में आज वार्षिक पारितोषिक बितरण समारोह का शुभारमभ बड़ी धूमाधाम से मनाया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्य मदन लाल चौधरी नै शिरकत की सबसे पहले विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के चेयरमैन रशपाल सिंह ठाकुर और विद्यालय प्रधानाचार्य लखमीर सिंह
और समस्त स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया !उसके उपरांत मुख्य अतिथि तिलक लगा कर और टोपी व शाल देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के सबसे पहले सबसे पहले नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश बंदना प्रस्तुत की इसके साथ ही बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत की गई | जिसके उपरांत स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिसम (छरारा लैणा तिले दा) के बहुत सुंदर प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया ! इसके उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य लखमीर सिंह द्वारा विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों को बताया गया |उसके बाद बच्चों द्वारा बहुत ही सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी जिसने सभी के मन को मोह लिया| बही लड़कों नै (सेम जगह सेम टाईम ) गीत गाकर लड़कों नै पंडाल मैं बैठे लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया ! मुख्यातिथि द्वारा बचचों के कार्यक्रम को देखते हुये 6100 रुपये की नकद राशि दी ! इस मौके पर सेवानिवृत मुख्याध्यापक देस राज चौधरी , एडवोकेट परमजीत सिंह मोहणी ,महिला मंडल रमा देवी , सतपात सिंह सहित स्कूल के सभी अध्यापकगण व अन्य लोग भी मौजूद रहे !


कोई टिप्पणी नहीं