राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में सत्र 2025–26 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में सत्र 2025–26 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि पाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने की।
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।
विशेष अतिथि के रूप में नरेश कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत पंजाहड़ा, तथा पवन शर्मा, उपप्रधान ग्राम पंचायत पंजाहड़ा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हरिंदर सिंह (मुख्याध्यापक) तथा सुभाष चौधरी भी विशेष रूप से सम्मिलित रहे।
समारोह के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों ने उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई, खेलकूद तथा अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ठ उपलब्धियों हेतु पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने विद्यालय की प्रगति एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मंच संचालन कुलभूषण डोगरा ने किया ।
इस अवसर पाठशाला का समस्त स्टाफ और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं