चंबा की दो महिला खिलाड़ी करेंगी अंडर-23 हिमाचल क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा की दो महिला खिलाड़ी करेंगी अंडर-23 हिमाचल क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व

 चंबा की दो महिला खिलाड़ी करेंगी अंडर-23 हिमाचल क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

नैंसी शर्मा को मिली टीम की कमान, काशिका ठाकुर भी बल्लेबाजी से दिखाएंगी दमखम

जिला चंबा की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की


अंडर-23 टी-20 क्रिकेट टीम में चौके व छक्के लगाती नजर आएंगी। चंबा जिला के उपमंडल भरमौर के तहत आने वाले छतराड़ी गांव की नैंसी शर्मा हिमाचल टीम की कमान संभालेंगी तो वहीं, चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला की रहने वाली काशिका ठाकुर भी अपनी कीपिंग व बल्लेबाजी से प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी। हिमाचल प्रदेश की महिला वर्ग की टीम

अपने सभी मुकाबले चंडीगढ़ में खेलेगी। पहला मुकाबला 24 नवंबर को मध्य प्रदेश के साथ होगा। दूसरा मुकाबला 25 नवंबर को विदर्भ से होगा। तीसरा मुकाबला 27 नवंबर को छत्तीसगढ़ से होगा, चौथा मुकाबला 29 नवंबर को बिहार से तथा पांचवां मुकाबला पहली दिसंबर को दिल्ली के साथ होगा। हिमाचल की टीम में जिला चंबा की दो खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ चंबा सहित खिलाड़ियों लोगों ने इन्हें व हिमाचल की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इससे पूर्व हुई क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। साथ ही शिविर में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी बदौलत इन्हें हिमाचल प्रदेश की टीम में जगह मिली है। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों कुलदीप ठाकुर, अमित कुमार, हरमीत भटियानी, विनोद, गौरव बक्शी, देवेंद्र, संजय अवस्थी, हमीद खान, किशन कुमार, सुनील, मिथुन ठाकुर, अशोक, अंतरिक्ष, इमरान सहित एचपीसीए के अपेक्स काउंसिल मनुज शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि उक्त दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। काशिका ठाकुर ने क्रिकेट की शुरुआत एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर में कोच मिथुन ठाकुर की देखरेख में की थी। इसके बाद एचपीसीए की धर्मशाला में स्थित अकादमी में अपनी प्रतिभा को और निखारा। वहीं, नैंसी शर्मा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।पदाधिकारियों व सदस्यों ने दोनों महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि जिला चंबा के युवा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। क्रिकेट कोच से लेकर, मैच रैफरी व स्कोरर के अलावा एचपीसीए व बीसीसीआई की ओर से सौंपी जाने वाली जिम्मेदारियों को युवा बखूबी निभा रहे हैं। इससे जिला का नाम रोशन हो रहा है। पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि जिला चंबा में क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि जिला के क्रिकेट खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। जिला चंबा में एचपीसीए की ओर से चार क्रिकेट सब-सेंटर बारगाह, हरिपुर, व बनीखेत में चलाए जा रहे हैं। जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं