भाजपा नूरपुर जिला की संयुक्त मोर्चा की महत्वपूर्ण योजना की एक वैठक मे सुख की सरकार को व्यवस्था पतन का नारा
भाजपा नूरपुर जिला की संयुक्त मोर्चा की महत्वपूर्ण योजना की एक वैठक मे सुख की सरकार को व्यवस्था पतन का नारा
नूरपुर : विनय महाजन /
भाजपा नूरपुर जिला की संयुक्त मोर्चा की महत्वपूर्ण योजना की एक बैठक आज जिला कार्यालय जसूर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में 04 दिसंबर को प्रस्तावित विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा व संवाद किया गया तथा घेराव का परिचय उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया।यह घेराव प्रदेश की जनता की उम्मीदों की अवहेलना व कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर किया जाएगा, क्योंकि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की सरकार की जगह “व्यवस्था पत्तन” की सरकार चल रही है l बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारीयो ने सुख की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार जिन वादों को लेकर जनता के समक्ष आई थी उनमें कोई भी वादा आज तक धरातल पर नहीं उतरा और प्रदेश की जनता आज भी इंतजार कर रही है कि शायद कांग्रेस अपनी गारंटी को पूरा करें जो चुनावी घोषणा पत्र में की थी l प्रदेश में भाजपा इसलिए जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सुख सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए जनता के दरबार में जाएगी l बैठक में नूरपुर संगठनात्मक जिला के प्रभारी सुलह विधानसभा के विधायक विपिन परमार व सह प्रभारी विनय शर्मा व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी व नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का व पूर्व मंत्री राकेश पठानिया व पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर व प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री सीमा चंदेल एवं पूर्व विधायिका रीता धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला नूरपुर क्षेत्र में नूरपुर फतेहपुर ज्वाली इंदौरा विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे l


कोई टिप्पणी नहीं