धीरा में शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित
धीरा में शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित
एसडीएम ने करीब 1 दर्जन शिकायतों के उचित समाधान को जारी किए दिशा निर्देश
धीरा,
धीरा में आज उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम धीरा सलीम आज़म ने की। इस मौके पर विशेष तौर पर प्रदेश राज्य सहकारी, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान भी उपस्थित रहे।
बैठक में करीब 1 दर्जन लिखित शिकायतों पर विचार विमर्श किया गया। संबंधित अधिकारियों से शिकायतों के निवारण पर चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर उचित समाधान के दिशा निर्देश जारी किए। लिखित शिकायतों के अलावा स्थानीय लोगों ने अन्य शिकायतें भी समिति के समक्ष रखी। प्रशासन ने सभी लोगों की शिकायतों को दर्ज किया और समयबद्ध तरीके से समस्या निपटारे के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
एसडीएम ने कहा कि बैठक में उपस्थित सदस्य जो लिखित में शिकायत नहीं दे पाए हैं वह समिति की अगली बैठक से पहले लिखित में शिकायत दें ताकि जनसमस्याओं का त्वरित निवारण हो। उन्होंने शिकायत निवारण समिति के सदस्यों से यह भी आग्रह किया कि एक सदस्य दो शिकायतों को समिति के समक्ष दर्ज करे।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार उपमंडल प्रशासन सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान राज्य सहकारी, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं को दूर करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति जन समस्याओं की शिकायतों के निवारण के लिए उचित मंच है।
बैठक में भंदरौल, सुलह, राई, धीरा बाजार, नौरा, पुड़वा, बलोटा, काहनफट, बरसोड़ा आदि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए।
बैठक में उपमंडल स्तर के विभिन्न अधिकारी और शिकायत निवारण समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं