विद्यार्थी ही देश का भविष्य, विधार्थी बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने का रखंसाहस: मलेन्द्र राजन
विद्यार्थी ही देश का भविष्य, विधार्थी बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने का रखंसाहस: मलेन्द्र राजन
भोगरवां विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
इंदौरा विधायक इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र मलेंद्र राजन ने आज भोगरवां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा विद्यालय की जो बेटी प्रदेश में टाॅप 10 में स्थान हासिल करने वाली छात्रा को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
विधायक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं, इनकी मेहनत, अनुशासन और लगन ही आने वाले कल को दिशा देती है। उन्होंने कहा कि विधार्थी बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने का साहस रखें। शिक्षा को अवसर समझेंकृ क्योंकि यही वह पूंजी है जो जीवनभर आपके साथ रहती है। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अनोखी प्रतिभा लेकर जन्मता है, बस अपनी क्षमता पहचानें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा और विकास के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रहेगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य तेज गति से जारी रहेंगे और जनता द्वारा दिए गए सहयोग एवं विश्वास का वे सदैव सम्मान करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विद्यालय में स्टाफ 10 पद भरे हैं। विद्यालय की संरचनात्मक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्यालय की स्टेज निर्माण हेतु विधायक निधि से 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। विधायक ने यह भी बताया कि विद्यालय में वोकेशनल शिक्षा के तीन ट्रेड सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं, जो विद्यार्थियों को कौशल आधारित शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होेंने इन्दौरा क्षेत्र की 33 केवी सब-स्टेशन (मोक्की) के लिए 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करने हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विद्युत ढांचे को मजबूती प्रदान करेगी और लोगों को लंबे समय से चली आ रही समस्या से राहत देगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पलाखी पंचायत में स्टेडियम निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, जिससे युवाओं को उन्नत खेल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से से विद्यालय को 21 हजार रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर प्रिंसिपल राम कृष्ण शर्मा ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और मुख्यातिथि और अन्य का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पोंग बांध निदेशक डाॅ. विशाल ठाकुर, कुलदीप शर्मा, पूर्व उपप्रधान राम कुमार, पूर्व प्रधान जनक राज, कांग्रेस कार्यकर्ता स्वदेश सोनू, धर्मवीर शर्मा, रमेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, आशु, कनव, कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश स्किंटू सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं