अध्यात्म की छांव में हिमाचल भाजपा—रविशंकर से आशीर्वाद लेकर डॉ. बिंदल सहित नेताओं ने पाया नई ऊर्जा का संचार
अध्यात्म की छांव में हिमाचल भाजपा—रविशंकर से आशीर्वाद लेकर डॉ. बिंदल सहित नेताओं ने पाया नई ऊर्जा का संचार
पालमपुर / गुजरेड़ा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गत दिनों पालमपुर के गुजरेड़ा में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक, विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु रविशंकर से आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मुलाकात अध्यात्म, शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रही, जिसने भाजपा नेतृत्व के मन–मस्तिष्क को नई दिशा और प्रेरणा दी।
डॉ. बिंदल के साथ हिमाचल भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने गुरुजी से मार्गदर्शन प्राप्त किया और प्रदेश के समग्र कल्याण व सेवा भाव से जुड़ी दिशा पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व विधायक विपिन सिंह परमार, पूर्व मंत्री व विधायक विक्रम सिंह ठाकुर, विधायक पवन काजल, पूर्व विधायक अरुण कुमार मेहरा (कूका), वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर, प्रवक्ता संजय शर्मा, राकेश शर्मा, विनय शर्मा, मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, संगठनआत्मक ज़िला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा, विशाल चौहान, मुनीश सूद सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
रविशंकर ने सभी को शांत, संतुलित और सेवाभावी जीवन के मंत्र प्रदान किए। नेताओं ने गुरुजी के आध्यात्मिक संदेश को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि गुरुजी के दर्शन से समाज सेवा की भावना और मजबूत होती है।
गुजरेड़ा में हुई यह मुलाकात राजनीतिक कार्यभार के बीच
आध्यात्मिक ठहराव, शांति और सकारात्मकता का सुंदर संगम साबित हुई।


कोई टिप्पणी नहीं