मनाली पुलिस ने गश्त के दौरान धरे चिट्ठा विक्रेता
मनाली पुलिस ने गश्त के दौरान धरे चिट्ठा विक्रेता
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली पुलिस ने एक होटल में गश्त के दौरान आरोपी रोहित वर्मा पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गांव रामामण्डी डा0 पतारा त0 व जिला जालंधर पंजाब व उम्र 23 वर्ष ,सीमा कौर पुत्री जोरावत सिंह निवासी गांव व डा0 नूरमहल त0 निकोदर जिला जलन्धर पंजाब व उम्र 23 वर्ष, मुकेश कुमार यादव पुत्र चितेश्वर यादव गांव भाटवलिया डा0 रेवती त0 वासडी जिला वलिया उतर प्रदेश व उम्र 24 साल, सानीजूल उर्फ दादा पुत्र वौददीन शेख निवासी गांव डागापोश डा0 नौश्तपुर त0 व जिला वर्धमान कोलकाता व उम्र 33 साल, तथा नूरवानू खातून उर्फ पिंकी पुत्री शौयर अली शेख गांव डांगापोश डा0 नौशोरतपुर त0 व जिला वर्धमान कोलकाता व उम्र 24 साल से 26.29 ग्राम चिट्ठा बरामद किया l पुलिस को पुख्ता सूचना मिली की कि मनाली के एक होटल के कमरा नंबर 114 में कुछ युवक व युवती परचून में चिट्ठा बेच रहे हैं
पुलिस ने मौके पर जा कर उपरोक्त आरोपियों को दबोचा और उनके खिलाफ एनडीपीसी कानून की धारा 21.29 के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली छानवीन शुरू कर दी है l मनाली पुलिस के डीएसपी केडी शर्मा ने केस की पुष्टि की है l


कोई टिप्पणी नहीं