महाविद्यालय के बच्चों ने दलाई लामा मंदिर का दौरा किया धर्मशाला में - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाविद्यालय के बच्चों ने दलाई लामा मंदिर का दौरा किया धर्मशाला में

 महाविद्यालय के बच्चों ने दलाई लामा मंदिर का दौरा किया धर्मशाला में 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर के वाणिज्य व अर्थशास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं ने आज एक दिवसीय शिक्षा यात्रा के तहत धर्मशाला के प्रसिद्ध चाय बागानों और दलाईलामा मंदिर का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को व्यवसाय और कृषि के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराना था।कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस यात्रा में कुल 30 छात्रों इकोनॉमिक्स विभाग के 5 छात्रों ने भाग लिया। कॉमर्स विभाग से प्रोफ़ेसर किरण वाला ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को चाय उत्पादन की प्रक्रिया, मार्केटिंग और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को समझाना था।छात्रों ने चाय के पौधों की खेती, पत्तियों की तुड़ाई और प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। चाय बागानों के विशेषज्ञों ने उन्हें चाय उत्पादन के विभिन्न चरणों की जानकारी दी और बताया कि कैसे चाय उद्योग हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान करता है। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सवाल पूछे और चाय उद्योग से जुड़े कई व्यावसायिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया कि इस प्रकार की शैक्षिक यात्राएं उनके व्यावसायिक ज्ञान को बढ़ाने में मददगार हैं। इसके बाद छात्रों ने दलाईलामा मंदिर का दौरा किया l

कोई टिप्पणी नहीं