युवा सेवा एवं खेल विभाग की जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रीतम शर्मा प्रथम - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवा सेवा एवं खेल विभाग की जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रीतम शर्मा प्रथम

 युवा सेवा एवं खेल विभाग की जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रीतम शर्मा प्रथम — कहानी लेखन में चमका रिवालसर का प्रतिभाशाली युवा


 रिवालसर : अजय सूर्या /

 जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2025 में रिवालसर के यूनिटी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र प्रीतम शर्मा ने कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रीतम ने अपनी उत्कृष्ट लेखन क्षमता, रचनात्मक सोच और निरंतर मेहनत के दम पर शानदार उपलब्धि प्राप्त की।



सिर्फ 17 वर्ष की आयु में प्रीतम ने कहानी लेखन में अपनी दक्षता साबित करते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। खास बात यह है कि प्रीतम हाल ही में अपनी आध्यात्मिक पुस्तक “प्योर लव डज एग्जिस्ट” भी लिख चुके हैं, जिसे पाठकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। कम उम्र में उनके इस साहित्यिक योगदान को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है।



प्रीतम की यह सफलता न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि क्षेत्र के युवा लेखकों, छात्रों और उभरते प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।



प्रीतम शर्मा को इस अद्भुत उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।





कोई टिप्पणी नहीं