17 वर्षीय किशोरी को गलत धंधे में धकेल रहे थे परिजन,पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू
17 वर्षीय किशोरी को गलत धंधे में धकेल रहे थे परिजन,पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू
परिजनों द्वारा 17 वर्षीय किशोरी को गलत धंधे में उतारने के प्रयास के मामले में पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे बचाया है। यह मामला आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र का है मुंबई की एक अधिवक्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, फतेहाबाद पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने किशोरी को उसके घर से बरामद किया। किशोरी ने बताया कि परिजन उसे गलत काम में उतारना चाहते हैं और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती है।
यह घटना फतेहाबाद क्षेत्र की है जहां एक 17 वर्षीय किशोरी को उसके अपने ही घरवाले एक गलत धंधे में धकेलना चाह रहे थे। समय रहते किशोरी की जान बचा ली गई। मुंबई की एक महिला अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास से की थी। शिकायत में बताया गया था कि फतेहाबाद क्षेत्र में एक किशोरी को उसके घरवालों द्वारा गलत धंधे में उतारा जा रहा है। डीसीपी ने एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन को भी सूचित किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रभारी बृजेश गौतम और वर्कर रणवीर सिंह व ज्योति गौतम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के साथ मिलकर किशोरी को उसके घर से बरामद किया।
किशोरी को चाइल्ड हेल्पलाइन ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद उसे आशा ज्योति केंद्र में रखा जाएगा। सोमवार को किशोरी को पुनः बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। समिति के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुंबई में भी घरवालों ने की थी कोशिश। महिला अधिवक्ता ने बताया कि यह 17 वर्षीय किशोरी पहले मुंबई में रहती थी। वहां भी उसने अपने परिजनों पर गलत धंधे में उतारने के प्रयास का आरोप लगाया था। मुंबई में इस संबंध में संबंधित थाने में शिकायत भी की गई थी। इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर फतेहाबाद आ गए थे। अधिवक्ता ने बताया कि किशोरी ने उसे फोन कर बताया कि परिजन यहां भी गलत धंधे में उतारने जा रहे हैं।
डीसीपी ने एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह को इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। साथ ही, इस संवेदनशील मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को भी दी गई ताकि किशोरी को सुरक्षित निकाला जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं