राजकीय महाविद्यालय चम्बा की एनसीसी इकाई ने मनाया एनसीसी दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय चम्बा की एनसीसी इकाई ने मनाया एनसीसी दिवस

 राजकीय महाविद्यालय चम्बा की एनसीसी इकाई ने मनाया एनसीसी दिवस 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

  राजकीय महाविद्यालय चम्बा की एन सी सी इकाई ने एन सी सी केयर टेकर ऑफिसर प्रो० केवल कृष्ण के निर्देशन व वरिष्ठ अंडर ऑफिसर आरुषि ठाकुर के नेतृत्व में तथा एन सी सी दिवस उत्साह पूर्वक एवं धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन लाल गुलेरिया मुख्य अतिथि तथा रेड रिबन क्लब राजकीय महाविद्यालय चम्बा के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के शुरुआत में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि , वशिष्ठ अतिथि तथा वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों का पायलटिंग कर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके उपरान्त राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर वंदे मातरम का गौरवमई इतिहासव व इसकी महत्वता को बताते हुए का वन्दे मातरम गान किया गया |

एन सी सी, राजकीय महाविद्यालय चम्बा के केयर टेकर ऑफिसर प्रोफेसर केवल कृष्ण ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों व अन्य उपस्थित जनसमूह का औपचारिक स्वागत किया व सभी अतिथियों को बैज लगाकर अभिनन्दन किया। 

एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने विविध सांस्कृतिक, देशभक्ति एवं राष्ट्रएकता की भावनाओं से सराबोर गतिविधियां, नशाखोरी एवं तम्बाकू दुष्प्रभाव के विरूद्ध जागरूकता नाटक से सभी का मन मोह लिया । सांस्कृतिक गतिविधियों में चम्बायाली लोक नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य, चुराही नाटी, देशभक्ति गीत, सरस्वती वंदना, एकल गान व समूह गान प्रमुख रहें। 

एन सी सी कैडेट्स द्वारा समाज में फैल रहे नशे के दुष्परिणाम एवं एचआईवी संक्रमण से बचाव हेतु एक नाटक की प्रस्तुति रेड रिबन क्लब के सोजन्य से प्रस्तुत की गई। 

मुख्यातिथि एवं प्राचार्य डॉ मदन लाल गुलेरिया ने अपने संबोधन में एन सी सी कैडेट्स द्वारा पूरे वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की और कैडेट्स को एनसीसी के आदर्श एकता , अनुशासन और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया तथा सभी को कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।  

उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह अनुशासन, राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व, साहस और सेवा-भाव का समन्वय है। यह युवक–युवतियों के जीवन में वह शक्ति भरता है, जिससे वे भविष्य के सफल नागरिक तथा योग्य नेता बनते हैं।

एन.सी.सी. की स्थापना इस उद्देश्य से की गई थी कि देश के युवा राष्ट्रहित में एकजुट होकर अनुशासन, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत कर सकें। मुझे खुशी है कि आज हमारे कैडेट्स कठिन प्रशिक्षण, परेड, ड्रिल, सामाजिक सेवा, स्वच्छता अभियान, आपदा प्रबंधन और रक्तदान जैसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर इस उद्देश्य को सफल बना रहे हैं।

आपका समर्पण और अनुशासन ही आपकी असली पहचान है। आप में देश सेवा की जो भावना है, वही भारत का भविष्य उज्ज्वल बनाती है। एन.सी.सी. में सीखे गए कौशल—नेतृत्व , टीमवर्क, समय पालन, आत्मविश्वास और सेवा भावना—जीवन के हर क्षेत्र में आपका मार्गदर्शन करेंगे। 

आज के इस अवसर पर मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप एन.सी.सी. के आदर्श वाक्य "एकता और अनुशासन" को जीवन में उतारें और सदैव अपने कार्यों से देश का मान बढ़ाएँ।

प्रोफेसर केवल कृष्ण द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


मुख्यातिथि द्वारा इस अवसर पर आयोजित करवाई गयी विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों में विजेता रहने वाले कैडेट को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम कैंप जो की 9 एच पी बटालियन डलहौजी के नेतृत्व में बनीखेत में हुआ था इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर आरुषि ठाकुर को बेस्ट कमांड में प्रथम पुरस्कार , अंडर ऑफिसर महक ड्रिल में प्रथम स्थान , सार्जेंट पलक देवी को ड्रिल में द्वितीय स्थान , पुनचुंक डोलमा को निबंध में द्वितीय स्थान , सीपीएल अशोक और सीपीएल चुन्नीलाल को समुह नृत्य में प्रथम स्थान ,एलसीपीएल रोहित कालिया को एकल गीत में प्रथम स्थान , द्वितीय कैंप में अंडर ऑफिसर नवजोत परिहार को फायरिंग में प्रथम स्थान , सार्जेट लक्ष्मी चौहान को निबंध लेखन में प्रथम स्थान , सार्जेट दीपिका ठाकुर ड्रिल में द्वितीय स्थान , एलसीपीएल दीपिका ड्रिल में प्रथम स्थान , कैडेट अंजलि फायरिंग में प्रथम स्थान , कैडेट जितेंद्र सिंह ड्रिल में प्रथम स्थान और सार्जेंट लक्ष्मी चौहान को समूह गान में प्रथम स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया ।जैसे पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, समूह नृत्य, ड्रिल गतिविधि व अन्य गतिविधियों के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस उपलक्ष पर डॉ० चमन लाल , डॉ०संतोष कुमार , डॉ० संजीव, डॉ० विजय, प्रोफेसर शिल्पा ,प्रोफेसर अंकिता धवन एवं प्रोफेसर आशा देवी और एनसीसी के पूर्व-सीनियर कैडेट्स, व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का अंत एन सी सी गीत हम सब भारतीय हैं के साथ हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं