जरूरतमंद लोगों की मदद करने में रेडक्रास सोसाइटी का अहम योगदान: डीसी - Smachar

Header Ads

Breaking News

जरूरतमंद लोगों की मदद करने में रेडक्रास सोसाइटी का अहम योगदान: डीसी

 जरूरतमंद लोगों की मदद करने में रेडक्रास सोसाइटी का अहम योगदान: डीसी  

        रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से वितरित किए कृत्रिम उपकरण  


धर्मशाला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा में रेडक्रास सोसाइटी अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है। शनिवार को जिला रेडक्राॅस सोसाइटी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के प्रांगण में उपायुक्त हेमराज बैरवा उपायुक्त कांगड़ा के कर कमलों से पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किये गये जिनका मूल्यांकन दिनांक 15 व 16 जनवरी 2024 को रेडक्राॅस परिसर में किया गया था । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के साथ जुड़कर मानवता की सेवा में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें।

  इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ बंगार, प्रबन्धक, विस्टीओन कम्पनी, पुणे , महाराष्ट के द्वारा 19 पात्र दिव्यांगजननों को हाईटैक कृत्रिम अंग (नकली पैर तथा कैलीपर इत्यादि) वितरित किये गये । इसी के साथ, इस कार्यक्रम में जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को उपायुक्त कांगड़ा के कर कमलों से चलन छड़ी, सुनने के लिए कानों की मशीनंे, कैलीपर और कृत्रिम टांग निःशुल्क प्रदान की गई । इस शिविर में कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए मूल्यांकन भी किया गया ।

  इस कार्यक्रम में डा0 अजय दत्ता, वरिष्ट चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल, धर्मशाला, श्री मंजुल ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी, कांगड़ा, श्री रमेश कुमार, सी0डी0पी0ओ0, कांगड़ा, श्री ओ0पी0 शार्मा, सचिव, रेडक्राॅस सोसायटी, रेडक्राॅस सोसायटी के सदस्य, रेडक्राॅस के कर्मचारी एवं विस्टीओन कम्पनी से श्रीमति मीना तोमर एवं श्री सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे ।

  जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला दिव्यांगजनों की सहायतार्थ समय-समय पर कल्याणकारी योजनाओं एवं षिविरों का आयोजन करती रहती है । गत वर्ष सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनो की सहायतार्थ सहायक उपकरण जैसे कि व्हील चेयर, कानों की मशीनें, बैसाखियां, सी0पी0 चेयर, स्मार्ट केन, कृत्रिम अंग इत्यादि प्रदान किये गये है जिससे 150 दिव्यांगजन लाभांवित हुए है ।

कोई टिप्पणी नहीं